बुलन्दशहर : खानपुर नगर व क्षेत्र में लोगों को उत्कृष्ट पुलिस सेवाएं प्रदान करने पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जिला निदेशक मो सुलेमान, ने थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, को कोरोना युद्धा के रूप में माला अर्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर मो सुलेमान, ने कहा कि इस मुश्किल समय में भी पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं आज के दिन हर कोई अपने बचाव में जुटा है लेकिन पुलिसकर्मी-स्वास्थ्यकर्मी-मीडिया-व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं की जान की बाजी लगा कर हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि हम भी उनका मान-सम्मान करके हौसला तो अफजाई कर सकते हैं वही समाजसेवी मो कदीम, ने कहा कि जिले में जिस प्रकार पुलिस-प्रशासन लोगों की मदद कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है ।
उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर थाना प्रभारी को किया सम्मानित