"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक प्रयासों का दिखने लगा असर,
"फेस मास्क जरूरी, प्रयोग नहीं करने वालों का मौके पर फाइन,
"हर जनपद में थर्मल स्कैनर व अल्ट्रा रेड थर्मामीटर हो उपल्बध: सीएम योगी,
"318 ट्रेनों से अबतक 3 लाख 84 हजार 260 लोगों की हुई वापसी,
"प्रदेश में 1730 एक्टिव केस, 1973 लोगों का हुआ सफल इलाज,
"कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने लोकभवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
लखनऊ : 14 मई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक प्रयासों का अब असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव तथा मृतकों की संख्या के अनुपात में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते सोमवार से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का क्रम जारी है। गुरूवार को भी कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या संक्रमित होने वाले मरीजों से अधिक रही। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में कोरोना के 1730 एक्टिव केस हैं जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1973 है।
उक्त जानकारी गुरूवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को दी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब 1730 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 1973 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से प्रदेश में एक्टिव केस कम और ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। बुधवार को कोरोना के 5833 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। साथ ही 370 सैंपलों का पूल बनाकर टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग में 27 पूल पॉजिटीव मिले।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 73 हजार 131 टीम लगी रहीं। इन टीमों ने 3 करोड़ 1 लाख 14 हजार 730 लोगों की जांच भी की। आइसोलेशन वार्ड में 1823 और क्वारंटीन में 9834 लोगों को रखकर उपचार किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों व कामगारों से अपील कि है कि वह सब्र रखें। सभी को सबको वापस लाने का काम जारी है। सीएम योगी ने एक बार फिर प्रवासी कामगारों व श्रमिकों से पैदल यात्रा नहीं करने की अपील भी की है। टीम 11 के साथ बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाए। गैर प्रदेश से आने वाले कामगारों व श्रमिकों के लिए भी पर्याप्त शुद्ध भोजन की व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत रहने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में वृहद लोन मेले के कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस कार्यक्रम में बहुत से लाभार्थियों को लाभ मिला। सीएम योगी ने एमएसएमई विभाग को निर्देश दिया है कि समय समय पर वृहद रूप से ऐसे मेले का आयोजन किया जाए। सीएम योगी ने एमएसएमई के लिए विशेष पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेस मास्क और फेस कवर का प्रयोग करने के संबंध में सख्त निर्देश दिया है। सीएम योगी ने गृह विभाग व पुलिस विभाग को फेस मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। फेस कवर नहीं करने व फेस मास्क नहीं लगाने वाले लोगों का मौके पर ही फाइन करने की व्यवस्था हो। हर जनपद में थर्मल स्कैनर और अल्ट्रा रेड थर्मामीटर लगाया जाए। पब्लिक डिलिंग वाले जगहों जेसे कार्यालय, बाजार आदि जगहों पर थर्मल स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक गुजरात से 174, महाराष्ट्र से 51, पंजाब से 59 ट्रेन, कर्नाटक से 12 ट्रेन, केरल से 5 ट्रेन सहित कुल 318 ट्रेनों से 3 लाख 84 हजार 260 श्रमिकों व कामगारों की वापसी हुई है। उन्होंने बताया कि गुरूवार की शाम तक 15 ट्रेन आ गईं थी। जबकि 66 अन्य ट्रेनें आने वाली हैं। यह अबतक का रिकार्ड है कि एक ही दिन में 81 ट्रेनें आ रही हैं। बड़ी बात यह है कि 174 नई ट्रेनों को अनुमति भी दे दी गई है। जिसमें दिल्ली से भी प्रतिदिन 4 ट्रेनों को चलाने की सहमति हो गई है। इस कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के श्रमिकों व कामगारों को बड़ी राहत मिली है। सहारनपुर से भी प्रतिदिन 3 ट्रेन चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों से आने वाले लोगों का स्टेशन पर ही मेडिकल जांच कराई जा रही है। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है।