विपत्ति में व्यक्ति का धैर्य ही, उसका सबसे बड़ा मित्र होता है "सीएम योगी

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में वापस आए प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, 


"मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर बोले श्रमिक- प्रदेश में आ गया रामराज्य, 


"लॉकडाउन का पालन करें, यह देश के लिए हितकर होगा, 


"जब बीमारी का उपचार न हो तो बचाव ही सबसे बड़ा माध्यम बनता है, 


 लखनऊ : 1 मई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा में तात्कालिक दिक्कतों को सह करके शासन और प्रशासन का अगर हम सहयोग करते हैं, तो अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। विपत्ति में व्यक्ति का धैर्य ही, उसका सबसे बड़ा मित्र होता है। इसलिए धैर्य के साथ लॉकडाउन का पालन करें, यह देश के लिए हितकर होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ग्रीन जोन में कुछ औद्योगिक एवं रियल स्टेट से जुड़ी हुई गतिविधियों को प्रारम्भ किया है। इस दौरान हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करना है और कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ना है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से देश के अन्य राज्यों से प्रदेश में वापस आए प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिनके श्रम और परिश्रम से दुनिया का नव निर्माण हुआ है और विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया जाता रहा है, ऐसे कामगारों और  श्रमिकों को भुलाया नहीं जा सकता है।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब बीमारी का उपचार न हो तो बचाव ही सबसे बड़ा माध्यम बनता है। कोरोना के मामले में भी यही है। इसको नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, देश कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर श्रमिकों, कामगारों और प्रतिदिन कमाने वालों पर पड़ा है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ की घोषणा की, जो बिना भेदभाव के पूरे देश में सभी को प्राप्त हो रहा है।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले चरण के तहत प्रदेश के 30 लाख श्रमिकों एवं प्रतिदिन कमाने वाले कामगारों को भरण-पोषण भत्ता के तहत एक-एक हजार रुपये एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा चुका है। दूसरे चरण के तहत आज फिर से एक-एक हजार रुपये श्रमिकों के खातों में भेजे गए हैं। मनरेगा के 88 लाख मजदूरों का 611 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान में 8 लाख से अधिक मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के साथ ही उन्हें प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 करोड़ लोगों को दो चरणों में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा चुका है और आज से तीसरे चरण का खाद्यान्न उन लोगों तक पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ हुआ है।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को हम चरणबद्ध तरीके से वापस ला रहे हैं। जिसके तहत दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश से अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों को लाया जा चुका है। राजस्थान और गुजरात से कल प्रवासी श्रमिक लाए जाएंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से श्रमिकों को लाने की तैयारी हम कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी शुरू कर चुकी है। इससे उत्तर प्रदेश का कोई श्रमिक या कामगार देश के अंदर किसी भी कोने में रहता है और उसके पास उसका राशन कार्ड नंबर है, तो वह वहां पर भी अपने कार्ड से वहां की कोटे की दुकान से खाद्यान्न ले सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के अस्पतालों में 52 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। हमारा प्रयास है कि आगामी एक महीने के अंदर बेड की संख्या बढ़ाकर 1 लाख तक ले जाएं। 


"मुख्यमंत्री का धन्यवाद देकर बोले श्रमिक- प्रदेश में आ गया रामराज्य, 


राजमिस्त्री का काम करने वाले बाराबंकी के अमर केश शर्मा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि ‘’हम लोग अभी तक यही देखते रहे हैं कि पुलिस गांव में लाठी और वॉरंट लेकर आती थी, लेकिन आपके राज में पुलिस खाना और दवाएं लेकर आ रही है, अब प्रदेश में रामराज्य आ गया है। मुख्यमंत्री जी आप गरीबों और मजदूरों के लिए जो कर रहे हैं, उसको पूरा देश देख रहा है, आज जितने भी लोग यहां मौजूद हैं, हम सबकी तरफ से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।


बरेली के श्रमिक वेदपाल ने कहा कि उन्हें खाद्यान्न और सहायता राशि प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते उन्होंने प्रश्न किया कि ‘’इतनी बड़ी आपदा में देश के सबसे बड़े प्रदेश को आप कैसे संभाल ले गए।‘’ इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और 23 करोड़ जनता की ताकत के बल पर यह सब संभव हो पाया है।


मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान झांसी के श्रमिक दुर्जन सिंह ने कहा कि ‘’हमें सहायता राशि और खाद्यान्न दोनों प्राप्त हो गया है। ऐसी संकट की घड़ी में आपने हम लोगों की मदद की इसके लिए आपका धन्यवाद। हमें विश्वास है कि  प्रदेश में जब तक आप मुख्यमंत्री हैं, तब तक हमें किसी प्रकार की परेशान नहीं होगी। आपके नेतृत्व में प्रदेश बहुत जल्द कोरोना को भी हराने में सफल होगा।