शिकारपुर : महाशिवरात्रि को भव्य रूप से तथा शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से तहसीलदार राजकुमार भास्कर, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने बरासऊ शिव मन्दिर, में महाशिवरात्रि को लेकर निरीक्षण किया तहसीलदार राजकुमार भास्कर, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और चांट पकौड़ी वाली दुकानों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि खुला सामान ना रखें सामान को ढंक कर रखें और बरासऊ शिव मन्दिर का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग, पानी की व्यवस्था, शौचालय एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी चीज कि परेशानी ना हों महाशिवरात्रि पर जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं वहीं शिव मन्दिर के आसपास देखा गया है। कि पुलिस कि कोई व्यवस्था नहीं है इस मौके पर बरासऊ शिव मन्दिर कि कमेटी मौजूद रही।
बरासऊ महाशिवरात्रि की तैयारियों का तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ने किया निरीक्षण