इटावा तांत्रिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा तीन गिरफ्तार

इटावा : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्ग दर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा ग्राम कुडरिया में हुई तांत्रिक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने 03 अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त नल का हत्था एवं लोहे की पत्ती सहित किया गिरफ्तार। हाल ही में थाना बकेवर पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरिया में एक युवक के शव होने की सूचना प्राप्त हुयी थी, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उच्चाधिकारियों एवं थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर वादी (मृतक के भाई) की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0स0 82/2020 धारा 147,302,120(B) भादवि नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर से प्रकरण के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी । आज दिनांक 22.02.2020 को मुखविर द्वारा सूचना दी गयी कि तांत्रिक की हत्या से संबंधित अभियुक्त कुडरिया तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खडे हैं । सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचा गया। तो मुखबिर द्वारा 02 युवक एवं 01 महिला की ओर इशारा किया गया । पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा तांत्रिक की हत्या के संबंध में बताया कि कई महीनों से मृतक तांत्रिक हरिगोविन्द द्वारा अभियुक्त श्यामबाबू की पत्नी का इलाज किया जा रहा था। दिनांक 20/21.02.2020 की रात्रि को अभियुक्त विपिन एवं श्याम बाबू की पत्नी के इलाज हेतु मृतक तांत्रिक हरिगोविन्द को श्यामबाबू के ग्राम कुडरिया बुलाकर लाया गया । इसी दौरान नामजद अभियुक्तों द्वारा श्यामबाबू की पत्नी का ईलाज सही ढंग से नही करने के कारण तांत्रिक हरिगोविन्द की नल के हत्थे एवं लोहे की पत्ती से पीट- पीट कर हत्या कर दी ।
थाना पुलिस ने सुघर सिहं पुत्र राजाराम निवासी कुडरिया थाना बकेवर जनपद इटावा, विपिन कुमार पुत्र गंगाराम दोहरे निवासी मलेपुरा थाना लवेदी जनपद इटावा, सिया दुलारी पत्नी सुगर सिंह निवासी कुडरिया थाना बकेवर जनपद इटावा को गिरफ्तार कर लिया है । जिनके पास से नल का हत्था ( हत्या में प्रयुक्त) ,लोहे की पत्ती (हत्या में प्रयुक्त) मिली है।
पुलिस टीम में बचन सिहं सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम मौजूद रहे।