रजवाहे पानी शीघ्र ना बढ़ाए जाने की दशा में आंदोलन की दी चेतावनी 

 समाजसेवी ज्ञानेंद्र राघव ने किसानों की सिंचाई की समस्या को लेकर रजवाहे में पानी की मात्रा बढ़वाने की मांग


बुलन्दशहर : विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के किसानों की सिंचाई की समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ने एक्स.ई.एन. सिंचाई गंग नहर मेरठ शाखा अनूपशहर से मांग कर भगवंतपुर झाल से छोड़े जा रहे नाकाफी पानी को बढवाने की मांग की वर्तमान में जिलेदारी संख्या 6 भगवंतपुर झाल से रजवाहों व माइनर में मात्र एक से डेढ़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है,जिसके चलते डेढ़ माह बाद रजवाहों में पानी आने के तथा गेहूं को पानी की आवश्यकता होने के बाद भी किसानों के कुलावे तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है तथा किसानों के समक्ष अपनी सिंचाई का भीषण संकट उत्पन्न हो गया है। इसको लेकर किसानों की शिकायत पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, द्वारा रजवाहों व माइनरों का दौरा कर एक्स.ई.एन. सिंचाई से तत्काल पानी बढ़ाए जाने की मांग की पानी शीघ्र ना बढ़ाए जाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी।