अनूपशहर पुलिस ने आठ जुआरियों को 14,680 रुपये सहित किया गिरफ्तार

बुलन्दशहर : अनूपशहर पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान ग्राम लच्छमपुर से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को 14,680 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता जाकिर पुत्र कलुआ निवासी मोहल्ला सब्जी मण्डी मोरी गेट कस्बा व थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर,आरिफ पुत्र हारूण निवासी ग्राम लच्छमपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर,राजवीर पुत्र चिंरजीलाल निवासी उपरोक्त,मैइनुद्दीन पुत्र हकीम खां निवासी उपरोक्त,शेर बहादुर पुत्र सुल्लड निवासी उपरोक्त,नूर मौहम्मह पुत्र सुभान निवासी उपरोक्त,आलोक पुत्र प्रेम सिंह निवासी उपरोक्त,आरिफ पुत्र अकबर निवासी उपरोक्त, अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर मुअसं-87/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।