एसडीएम तहसीलदार कोतवाल ने नगर का किया भ्रमण और हाइवे पर दोपहिया वाहनों के काटे चालान


शिकारपुर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस 19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे उत्तर प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है, शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार राजकुमार भास्कर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, ने देश में लॉकडाउन के दृष्टिगत शिकारपुर नगर में भ्रमण कर लॉकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु व्यवस्था को चैक किया तथा दूर-दराज के जनपदों एवं अन्य स्थानों से पैदल अपने घरों को जा रहे जरूरतमंद लोगों को वाहनों द्वारा उनके स्थान तक पहुंचाया गया कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन,पुलिस-प्रशासन, पूर्ण रुप से सतर्क है एसडीएम वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार राजकुमार भास्कर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, एस आई सतेन्द्र कुमार, नगर के मुख्य चौराहों, कस्बों, आदि में भ्रमणशील रहकर लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम से अवगत कराया जा रहा है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु आमजन को सावधानियां बताकर जागरूक किया जा रहा है, साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले तथा सावधानियों का अक्षरश: पालन करे अपरिहार्य स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए वहीं एस आई सतेन्द्र कुमार, एस आई सुभाष सिंह, एस आई उपेन्द्र कुमार, ने पुलिस फोर्स के साथ दोपहिया, वाहनों के बीस चालान काटे दोपहिया वाहन चालकों में हड़कम्प पुलिस प्रशासन बार-बार घर में ही रहने कि अपील कर रही है ।