फर्रुखाबाद एसपी के निर्देश अनुसार कमालगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान काटे जमकर चालान

फर्रुखाबाद : एसपी गरुण वाहिनी के निर्देशानुसार कमालगंज पुलिस ने चलाया नगर में चेकिंग अभियान जिसे देख दोपहिया वाहनों में मचा हड़कंप रास्ता काट कर इधर-उधर भागते हुए नजर आए वहीं कमालगंज में बिना हेलमेट बिना आरसी प्रदूषण बीमा के 13 बाइकों के चालान काटे गए एसएचओ कमालगंज ने बताया आए दिन नई नई घटनाएं सामने आती हैं लोग फिर भी अपनी सुरक्षा करने के लिए तैयार नहीं हैं, दो पहिया वाहन जरा सा भी डिसबैलेंस हो जाता है तो सर में काफी चोट आती हैं अगर हेलमेट लगाया जाए तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है।