सवधान शिकारपुर बुलंदशहर रोड पर यात्रियों के सर पर मडरा रहा मौत का खतरा

विद्युत विभाग के अधिकारी कर रहे बड़ी घटना का इंतजार



बुलंदशहर : मेरठ बदायूं हाईवे पर बुलंदशहर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कर रहे किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान का रिस्क लेते हुए रोड से गुजरना पड़ रहा है जिसे अधिकारी कर रहे अनदेखा बुलंदशहर से शिकारपुर रोड चित्सौन सलेमपुर के बीच भारत पेट्रोल पंप के सामने 33000, बिजली की लाईन का पोल गिरने की अवस्था में खड़ा हुआ है किसी भी समय गिर सकता है मौके पर लोगों से पता किया गया कि यह पोल कल से इस अवस्था में है जिस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे अगर कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा॥