शिकारपुर नगर पालिका कि पानी कि टंकी पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

 शिकारपुर : एक और तो योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का फर्जी ढिंढोरा पीट रही है वही दूसरी ओर योगी की पार्टी का लवाड़ा ओढ़े हुए ठेकेदार और शिकारपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, मिलकर सार्वजनिक धन की लूट कर रहे हैं सफाई कर्मचारी यूनियन इस लूट का पर्दाफाश करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करेगी उक्त चेतावनी सफाई कर्मचारी यूनियन के महासचिव सुरेश चन्द्र, ने नगर पालिका की पानी टंकी के मैदान में कर्मचारियों की सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के 6 माह के वेतन के भुगतान के लिए शिकारपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के ठेकेदार को 25 लाख से अधिक रुपया दिया था ठेकेदार ने ली गई रकम के मुकाबले मजदूरों को 6.50 लाख रुपए कम भुगतान किया है सफाई कर्मचारी यूनियन ने इस बाबत तत्काल शिकारपुर अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत देकर अनुरोध किया कि ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों को कम वेतन दिया गया है शेष साढ़े छः लाख का भुगतान कर्मचारियों को दिया जाए बुधवार से 15 दिन बीत जाने के बाद भी न तो उस पैसे को ठेकेदार ने मजदूरों को दिया है और न ही ई.ओ., ने ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई की है सभा को सम्बोधित करते हुए पंकज कुमार, ने कहा कि ठेका कर्मचारियों का दो माह का वेतन बकाया है होली का त्यौहार सिर पर है जब शिकारपुर वासी होली मना रहे होंगे उस समय वेतन के अभाव में सफाई कर्मचारियों के बच्चे फाके के शिकार होंगे प्रर्दशन में बबलू कुमार, संजय करोसिया, प्रमोद कुमार, संजय मारोठिया, रामेश कुमार, सोनू कुमार, अवनेश, मनोज कुमार, राजीव, सफाई कर्मचारी यूनियन के आदि कर्मचारी मौजूद रहे।