बुलन्दशहर, अतुल्य फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी राहत कोष में दिए ₹22 लाख रुपये


बुलन्दशहर : जनपद के ग्राम जुकसाना कला थाना जहांगीराबाद के नरवर परिकर कर द्वारा गठित अतुल्य फाउंडेशन न्यास के माध्यम से कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु 11 लाख रुपये की सहयोग धनराशि जिलाधिकारी राहत कोष बुलंदशहर में प्रदान की गई चौधरी राकेश नरवर ने अतुल्य फाउंडेशन का 11लाख रूपये का चेक आज बुलंदशहर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को प्रदान किया तथा 11 लाख रूपऐ का चेक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, को प्रदान किया गया इस प्रकार कुल 22 लाख रुपऐ की धनराशि जिलाधिकारी राहत कोष में राकेश नरवर द्वारा जिले में कोविड-19 के संक्रमण को खत्म करने के लिए दी गई अतुल्य फाउंडेशन सदैव मुसीबत के समय देश के साथ खड़ा रहा है आज बुलन्दशहर में हो कोरोना वायरस के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए गरीब जनता को कोरोना पीडित मरीज एवं कोरोनावायरस एवं जिला प्रशासन को सहयोग हेतु यह धनराशि प्रदान की गई है। अतुल्य फाउंडेशन अब तक जिले में 8,000 मास्क जनता को प्रदान कर चुका है सहयोग के लिए आगे भी तत्पर रहेगा।