शिकारपुर पुलिस में दो फर्जी पत्रकारों को अवैध वसूली के आरोप में किया गिरफ्तार


शिकारपुर : पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को राशन डीलरों से अवैध उगाई के मामले में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार समीर पुत्र कदीर निवासी ग्राम मलगोसा थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर, अपने साथी रिहान के साथ ग्राम नरेंद्रपुर रनायच शिकारपुर गांव में राशन डीलर के पास पहुंचे तथा अपने आप को पत्रकार बता कर राशन डीलर से घोटाले का आरोप लगाते हुए 5000 रूपयें की मांग की ग्रामीणों को जब इन दोनों पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दोनों फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों लोगों से आई कार्ड व आईडी प्रूफ भी बरामद हुए हैं जब इस बात कि जानकारी शिकारपुर सीओ से लेनी चाहि तो सीओ ने कहां कि आप शिकारपुर कोतवाली से दोनों पत्रकारों के बारे में जानकारी ले लें सीओ दोनों पत्रकारों के नाम भी नहीं बता पायें।