मिशन युवा शक्ति संगठन के स्थापना दिवस पर बच्चों को बाँटी पाठ्य स्टेशनरी व गर्म वस्त्र

दनकौर : शुक्रवार को सामाजिक संगठन मिशन युवा शक्ति संगठन (एम.वाई.एस.सी. फॉउंडेशन) के राष्ट्रीय संरक्षक सोरन प्रधान के नेतृत्व में संगठन के स्थापना दिवस पर दनकौर क्षेत्र के ग्राम बल्लूखेड़ा स्थित जी.ए. पब्लिक स्कूल में बच्चों को पाठ्य सामग्री व गर्म वस्त्र वितरित किये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ ने बताया कि संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों के साथ साथ लोगों को यातायात नियम, योगाभ्यास, पर्यावरण आदि के प्रति जागरूक किया जा रहा है संगठन के स्थापना दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए निःशुल्क पाठ्य सामग्री तथा गर्म वस्त्र भी वितरित किये हैं जिससे बच्चों की शिक्षा में कोई बाँधा न आये बता दें कि पिछले दिनों बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था भी संगठन द्वारा करायी गयी थी संगठन के जिलाध्यक्ष वीके चौधरी ने बताया कि किसी भी देश का भविष्य उसके होनहार बच्चे होतें है संगठन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा इस मौके पर सोरन प्रधान, सुमित चपरगढ़, उम्मेद एडवोकेट, रमेश कसाना, वीके चौधरी, राममहर प्रधान, कृष्ण बैंसला, विनय शुक्ला, सोनू जाटव समेत कई लोग मौजूद रहे।