स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गीले एवं सूखे कूड़े को अलग रखने के लिए बाल्टियों का वितरण

आज ग्राम बादौली बांगर गांव में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रभारी अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना द्वारा नोएडा अथॉरिटी से स्वच्छ्ता मिशन के तहत हरी और नीली बाल्टियों का वितरण कराया गया। जिसमें गांव की प्राथमिक विद्यालय में लोगों को बाल्टी वितरित की गई और स्वच्छता के लिए लोगों को बताया, किस प्रकार से इन बातों का इस्तेमाल करना है। जिसमें कच्चा कूड़ा एक बाल्टी और पक्का कूड़ा दूसरी बाल्टी में अलग-अलग जगह रखने का लोगों को बताया गया। 4 गांव में स्वच्छता मिशन के तहत बाल्टी बांट कर स्वच्छता मिशन को दिया गया बढ़ावा जिसमें बादौली बांगर झट्टा कामबख्सपुर मोम नाथल गांव में वितरण किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।जिसमें नोएडा प्राधिकरण के जे०ई०खेमचंद शर्मा , कुशल पाल, योगेश शर्मा, महेश शर्मा बादौली, सुंदर शर्मा,सरजीत ठेकेदार, जयप्रकाश आर्य, गोपी भाटी, प्रमोद भाटी एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे।