सिकंदराबाद के उपडाकघर में मचा हड़कंप विभाग के मुखिया ने किया औचक निरीक्षण

बुलन्दशहर : के मुख्य डाकघर के मुखिया/डाक अधीक्षक के.एस. यादव, ने सिकन्दराबाद में उपडाकघर कायस्थबाडा पर अचानक आ धमके/औचक निरीक्षण किया जिस पर उपडाकघर कायस्थबाडा के पोस्टमास्टर रावत के साथ कर्मीयो के हाथ पैर फूल गये और हंडकप मच गया और दौडते भागते नजर आये डाक अधीक्षक के.सी.यादव, ने बताया व कैमरे की आँखों देखी आज के इस औचक निरीक्षण में डाक अधीक्षक ने इस उपडाकघर के सम्पूर्ण दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया और एक के बाद एक की जांच पड़ताल गहनता से शुरू कर दी इस जांच में डाक अधीक्षक के साथ स्टेनो सचिन तैवतिया व इंपैकटर कुलदीप सिंह, ने भी जमकर साथ निभाया और हर प्रकार जैसै की कंप्यूटर पर लेखा जोखा ना करना पासबुक की गिनती में एक पासबुक कम पाया जाना जो की शंका व शक के घेरे में नजर आई इसके अलावा पासबुक में पैसौ का लेन-देन मेनुअली यानी हस्तलिखित किये जाने पर मुखिया जी ने नाराजगी जताते हुए प्रिटर से लेखा जोखा करने की नसीहत दी हालांकि इस उपडाकघर में प्रिटर की हालत खराब व नाजुक पिछले काफी दिनों से चली आ रही है इसी कारण इस डाकघर में रजिस्ट्री की रसीद प्रिटर द्वारा नही दी जाती रही है उसको दुरुस्त कराने का आदेश जारी किया और सभी काम-काज कंप्यूटर से करने का आदेश दिया इसके अलावा कंप्यूटर द्वारा कैस का हिसाब किताब व मेनुअली हिसाब का मिलान आदि किया गया इसके बाद मुख्य गेट पर पत्र पेटीका का भी निरीक्षण किया।