पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृत सांड को जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी में दफनाया गया
बुलन्दशहर : रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर के जंगल में एक सांड को किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रहार कर हत्या कर दी सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने मृत सांड को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद जंगल में ही दफना दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार गोकुलपुर गांव के जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांड पर प्रहार कर हत्या कर दी सूचना पाकर एसआई यश पाल सिंह, व पूरन सिंह, मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृत सांड को कब्जे में लेकर पशु डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया है रामघाट पुलिस सांड की हत्या करने वाले व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है।