ये कैसी सतर्कता धड़ल्ले से बाजार में बिक रहे कटे फल नहीं है कोरोना का डर


शिकारपुर : कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहें हैं इसी सतर्कता और निगरानी के बीच नगर से देहात तक धड़ल्ले से कटे हुए फल और कटा हुआ मीट बिक रहा है मगर इसको देखने वाला कोई नहीं है स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन के अधिकारी तक निगरानी रखने का दम भर रहे हैं इसके बाद भी बाजारों में खुलेआम कटे फल बिक रहे हैं कटे हुए फलों पर मक्खी-मच्छर बैठते हैं साथ ही धूल के कण भी फलों पर जम जाते हैं इससे संक्रमण फैलने का खतरा है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक शशी शेखर भूषण,डांक्टर आशीष कुमार शर्मा, का कहना है कि बदलते मौसम में स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है कोरोना वायरस को लेकर भी अलर्ट है लेकिन शिकारपुर क्षेत्र में ऐसा अभी तक कुछ नहीं है ।