बिग ब्रेकिंग :- 12 अप्रैल 2020 शाम 7:00 बजे छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡लखनऊ - नगर निगम कार्यालय में अफसर, कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजेशन केबिन बनाया गया, नगर निगम प्रशासन की तरफ से हुई व्यवस्था.


➡लखनऊ - बहराइच जेल में 17 विदेशी क्वारेंटाइन, 10 इंडोनेशियाई, 7 थाईलैंड नागरिक क्वारेंटाइन, डीजी कारागार के आदेश पर क्वारेंटाइन, कोरोना टेस्ट न कराने का सभी पर आरोप, पुलिस ने सभी पर केस कर की गिरफ्तारी, धारा 269, 270, 271, 183 आईपीसी में केस, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की गिरफ्तारी.


➡लखनऊ- चाइनीज मांझा मामले में मुकदमा दर्ज, कल महिला सिपाही प्रीति घायल हुए थी, पॉलिटेक्निक चौराहे पर घायल हुई प्रीति, सीपी के आदेश पर अज्ञात पर केस दर्ज, गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡गोंडा- लॉक डाउन में डीएम का बड़ा एक्शन, डीएम के निर्देश पर सील हुई दुकानें, शराब की साढ़े 300 दुकानें हुई सील, तस्करी की सूचना पर की गई सीलिंग, धानेपुर की दुकान का लाइसेंस निरस्त, कल पकड़ी गई थी 45 पेटी शराब, बियर की दर्जन भर पेटियां हुई थी बरामद, आबकारी ने दुकानों पर लगाया अपना ताला।


➡बागपत- 2 जमातियों में कोरोना संक्रमण का मामला, दोनों मरीजों के पोस्टर शहर में लगाए गए, इनसे संपर्क में आने वाले लोग जांच कराएं-DM, बिहार के अररिया के रहने वाले हैं दोनों मरीज, कल शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे दोनों मरीज, बड़ौत के ओशिकका से किए गए क्वारंटाइन।


➡मेरठ- गन्ना तौल को लेकर जमकर मारपीट, ट्रक चालकों-मिल कर्मचारियों में मारपीट, चालक-कमर्चारियों में जमकर चली लाठियां, मिल सुरक्षाकर्मियों के सामने जमकर बवाल, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, दोनों पक्षों में लाठीबाजी का वीडियो वायरल, मुंडाली के नगलामल शुगर मिल का मामला।


➡अमरोहा- लॉकडाउन में विधायक तरारा की अनोखी पहल, लॉक डाउन में विधायक की बड़ी समाजसेवा, अपने हाथों से मास्क बनाकर गरीबों में बांट रहे, गांव गांव घर घर जाकर लोगों को बांट रहे मास्क, किसानों को भी दे रहे सतर्क रहने को नसीहत।


➡कौशांबी- लॉक डॉउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, मास्क न लगा होने पर शर्ट उतरवाकर चेहरा ढकवाया, बेवजह सड़क पर घूमने पर उठक बैठक लगवाई, दर्जन भर से अधिक बाइकों का किया चालान, मंझनपुर मुख्यालय का मामला।


➡संभल- शेल्टर होम में खाने की खराब क्वालिटी, खराब खाना पर भड़के क्वारेंटाइन लोग, नाराज लोगों ने डस्टबिन में फेंका खाना, शेल्टर होम में प्राइवेट लोग राशन पहुंचा रहा, चंदौसी के घटियागेट शेल्टरहोम का मामला।


➡मेरठ- कलेक्ट्रेट में सेनेटाइजेशन गैलरी का उद्घाटन, डीएम,सांसद ने सेनेटाइजेशन गैलरी की शुरुआत की, कलेक्ट्रेट में आने वाले लोग होंगे सेनेटाइज, मॉडल सफल रहा तो अन्य इलाकों में भी लगेगी।


➡ललितपुर- किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात, बंधकर बनाकर मारपीट,गैंगरेप का आरोप, पीड़िता ने गांव के 3 युवकों पर लगाए आरोप, पीड़ित परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार, जाखलौन थाना क्षेत्र के गांव का मामला।


➡उन्नाव- जेल में बनाई गई सेनेटाइजर गैलरी, जेल आने जाने वाले कर्मचारी होंगे सेनेटाइज, जेल में बंद सभी बंदी भी सुबह शाम होने सेनेटाइज, 3 फीट चौड़ी और 8 फिट ऊंची बनाई गई गैलरी, स्वचालित ढंग से काम करती है सेनेटाइजर गैलरी।


➡हरदोई- सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान पर मारा छापा, मौके से बरामद गुटखा पान मसाला सील, प्रतिबंध के बावजूद भी बेच रहा था गुटखा, खाद्य सामग्री की भी ओवररेटिंग कर रहा था, दुकानदार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, शहर के रेलवे गंज इलाके का मामला।


➡अम्बेडकरनगर- परिवार के 5 लोग नदी में डूबे, 4 लोगों को सुकशल निकाल गया, एक लड़की लापता, तलाश जारी, सरयू नदी में स्नान करते समय हादसा, जंहागीरगंज के गोवर्धनपुर घाट की घटना।


➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं की फसल में लगी आग, आग लगने से कई बीघे गेंहू की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद पाया आग पर काबू, बीघापुर थानाक्षेत्र के बीघापुर कस्बे का मामला।


➡संतकबीरनगर- अपहरण और धमकाने में 6 लोगों पर मुकदमा, स्कूल प्रबंधक समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज, विनोद यादव नामक युवक ने दी तहरीर, शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है युवक।


➡बदायूं- सिलेंडर लीक होने से घर मे लगी आग, आग से लाखों का सामान जलकर खाक, डायल 112 पुलिस ने आग पर पाया काबू, वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर का मामला।


➡आगरा- गेहूं की कटी फसल में लगी भीषण आग, कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख, रंजिश में आग लगाने की आशंका जताई, अछनेरा इलाके की घटना।


➡बलिया- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लाठी भांजी, फर्जी घूम रहे लोगों को पुलिस ने लाठी से पीटा, पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल।


➡कानपुर- खड़ी फसल में लगी भीषण आग, कई बीघे फसल जलकर राख, ग्रामीणों,दमकल ने आग पर पाया काबू, बिठूर के ग्राम गंगपुर नारामऊ का मामला।


➡पीलीभीत - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, बीमार महिला को नहीं कर रहे भर्ती, 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया जिला अस्पताल, 2 दिन पहले भी लापरवाही से महिला की हो चुकी मौत, न्यूरिया थाना के बनकटी का मामला.


➡गाजियाबाद - हॉटस्पॉट ऑक्सी होम में रह रहे डॉक्टर के आरोप, तैनात मजिस्ट्रेट पर डॉक्टर ने लगाए आरोप, डॉक्टरों को निकलने नहीं दे रहे मजिस्ट्रेट, डॉक्टर की कोविड-19 की दिल्ली में है ड्यूटी, ड्यूटी लगी होने के बाद भी निकलने न देने का आरोप, वीडियो बनाकर सीएम,पीएम को किया ट्वीट.


➡ग्रेटर नोएडा - लॉक डाउन में पुलिस का सराहनीय कार्य, पुलिस कर्मी ने बच्ची को दिलाई दवा, बच्ची की मां के पास नहीं थे पैसे, पैसे न होने से नहीं दिला पा रही थी दवा, पीड़ता ने 112 पर कॉल कर मांगी थी मदद, बिसरख क्षेत्र के युसुफपुर गांव का मामला.


➡हापुड़ - क्वारेंटीन व्यक्ति की मौत से हड़कंप, क्वारेंटाइन में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, कल व्यक्ति को क्वारेंटाइन किया गया था, व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार, थाना पिलखुवा क्षेत्र का मामला.


➡कन्नौज - महाबलीपुर पटीयन में आग का मामला,SDM ने उपलब्ध कराई राहत सामग्री,बीड़ी के टुकड़े से लगी थी आग. 


➡बलिया - नाव से बलिया जा रहे युवकों को पुलिस ने रोका,बिहार से नाव से आ रहे युवकों को रोका गया,बलिया जा रहे युवकों को पुलिस ने रोका,बॉर्डर सील होने से नाव से जा रहे थे,खेत की कटाई के लिए जा रहे थे युवक,रेवती क्षेत्र के डुमायीगढ़ घाट का मामला !