बिग ब्रेकिंग : 16 अप्रैल 2020 शाम 4:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡महाराष्ट्र में आज 165 नए कोरोना केस, मुंबई में 107 कोरोना केस सामने आए, महाराष्ट्र में कोरोना केस की संख्या 3081 


➡गुजरात में कोरोना के 105 नए मामले, गुजरात में कुल मामले बढ़कर 871 हुए, अबतक 36 लोगों की कोरोना से मौत, अहमदाबाद में 42,सूरत में 35 नए केस।


➡दिल्ली- 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में कमी, 447 नए मामले आए, 22 लोगों की मौत हुई, भारत में कोरोना के कुल 12380 मरीज, भारत में कोरोना से 414 लोगों की मौत, कोरोना के कुल 1489 मरीज डिस्चार्ज हुए।


➡दिल्ली के 55 इलाके सील किए गए, कोरोना को लेकर 55 इलाके सील किए गए, बंगाली मार्केट में गाड़ियों की चेकिंग जारी, दिल्ली में अबतक 1578 कोरोना के केस, कल 17 नए कोरोना के केस सामने आए।


➡दिल्ली- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के प्रयोग का मामला, एजिथ्रोरोमाइसिन के प्रयोग का मामला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, इन दवाओं के गंभीर साइड इफेक्ट बताए गए, दिल के मरीजों के लिए ये दवा खराब-याचिका, दवाओं के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की।


➡दिल्ली- साउथ दिल्ली में युवक को कोरोना हुआ, एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को कोरोना हुआ, करीब 72 परिवारों को क्वारंटाइन किया गया, डायलिसिस के लिए अस्पताल जाने पर संक्रमण।


➡दिल्ली- चीन से रैपिड एंटीबॉडी और RNA एक्सट्रेक्शन रवाना, 6 लाख 50 हजार किट भारत के लिए रवाना, चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने जानकारी दी।


➡दिल्ली- देशभर के पॉलिसी धारकों के लिए खबर, 15 मई तक किश्त जमा कर सकते हैं, रिन्यूअल भी 15 मई तक करा सकते हैं, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन।


➡लखनऊ- महानगरों में भारत समाचार नम्बर-1, टीआरपी में प्रतिद्वंदी चैनलों को पिछाड़ा, प्रतिद्वंदी चैनलों से भारत समाचार आगे, नम्बर-1 बनाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया, महानगरों की टीआरपी में बहुत आगे BSTV, जनता का भरोसा सिर्फ भारत समाचार पर, जनता की खबरें सिर्फ भारत समाचार पर, दर्शकों ने भारत समाचार का हौसला बढ़ाया।


➡लखनऊ- हरी पन्नी में कूड़ा फेंकने पर आपत्ति, सी ब्लॉक में हरी पन्नी में फेंका गया कूड़ा, इंदिरानगर सी ब्लॉक के लोगों में आक्रोश, 2 लोग पैकेट फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तारी और सैनिटाइजेशन की मांग की, 2 बार सीसीटीवी में नकाबपोश देखे गए।


➡लखनऊ- चौक में तैनात पुलिसकर्मी ने गाना गाया, उपेंद्र राय गाना गाकर लोगों को जागरुक कर रहे, कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं, मास्क पहनने की लोगों को हिदायत दे रहे, चौक थाने में उपेंद्र राय की तैनाती है।


➡लखनऊ- लॉकडाउन में गोमती नगर पुलिस की सख्ती, बेवजह घर से निकले लोगों को वापस लौटाया, मेडिकल इमरजेंसी बताने वालों की जांच की, कई लग्जरी कार सवार लोगों के चालान काटे, मिठाई वाले चौराहे पर पुलिस की चेकिंग।


➡लखनऊ- शार्ट सर्किट से सचिवालय में लगी आग, एसएडी लेखा अनुभाग-12 में लगी आग, 2 दर्जन से अधिक फाइल जलकर राख, सुरक्षाकर्मियों ने बुझाई आग, फर्नीचर जला, कार्यालय के ऊपर मंत्रियों के कार्यालय हैं।


➡बाराबंकी में बहुत बड़ी रिकवरी, ढाई करोड़ रुपए से अधिक की गाड़ी बरामद, पुलिस ने सैकड़ों गाड़ियां बरामद की, सैकड़ों 2 पहिया समेत 9 लग्जरी गाड़ी बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया, फर्जी कागजात के सहारे खेल चल रहा था, इंश्योरेंस कंपनी से सांठगांठ कर बड़ा खेल, मोहम्मदपुर खाला पुलिस,SOG को सफलता।


➡कासगंज  में दिल दहला देने वाली घटना, बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में महिला की निर्मम हत्या, हत्या की घटना कैमरे में कैद हुई, दिव्यांग युवक ने महिला की हत्या की, सोरों क्षेत्र के होड़लपुर गांव में हत्या हुई।


➡फिरोजाबाद- कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26, आज 2 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ से आई, दोनों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, जमातियों के संपर्क में आए थे दोनों लोग, FS मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती, सीएमओ एसके दीक्षित ने पुष्टि की।


➡कानपुर- हैलट अस्पताल में इंसानियत फिर हुई शर्मसार, जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, कोविड-19 को लेकर दौड़ाते रहे,महिला की मौत, स्वरूप नर्सिंग होम से हैलट इमरजेंसी रेफर हुई, इमरजेंसी से कोवेड-19 वार्ड भेज दिया गया था।


➡कानपुर में कोरोना के 3 नए मामले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23, कोरोना पॉजिटिव लोगों में 2 महिलाएं, सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया, सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला ने की पुष्टि।


➡कन्नौज- सीएचसी बनाया गया मंडल क्वारंटाइन वॉर्ड, यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा, 35 बेड का बनाया गया कोविड-19 अस्पताल, 5 मरीजों को भर्ती कर शुरू हुआ उपचार, कन्नौज के तिर्वा कस्बा का मामला।


➡आगरा में कोरोना से एक और मौत, आगरा में कोरोना से अबतक 5 की मौत, आगरा में कोरोना से मृतकों की संख्या 5, 65 साल के बुजुर्ग की मौत हुई, एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, जिले में 167 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, जिलाधिकारी आगरा ने की पुष्टि।


➡सोनभद्र- महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की, दुकान खुलने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों से अभद्रता, पुलिस टीम के साथ की गई धक्कामुक्की, पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, 3 नामजद सहित एक अज्ञात पर केस दर्ज, पिपरी क्षेत्र के हिंडाल्को कॉलोनी की घटना।


➡प्रतापगढ़- अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत हुई, पड़ोसी ने कोरोना से मौत की सूचना दी, शव का पोस्टमार्टम कराने से हुआ खुलासा, अधेड़ की कोरोना से नहीं हुई मौत, सूचना देने वाले युवक पर केस दर्ज, मृतक के बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा, मानिकपुर क्षेत्र के मनार का मामला।


➡अलीगढ़- लॉकडाउन के बीच पुलिस ने कार्रवाई की, AMU बवाल का आरोपी आमिर मिंटो अरेस्ट, एएमयू का पूर्व छात्र आमिर गिरफ्तार हुआ, JN मेडिकल कॉलेज ट्रामा बंद कराने पहुंचा था, गिरफ्तारी के विरोध में मेडिकल छात्रों का हंगामा, प्रशासन ने पुलिस बुलाकर गेट को खुलवाया।


➡मिर्जापुर- DBL कंपनी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही, प्रतिबंध के बाद भी निर्माण कार्य चालू है, 24 घंटे जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई, अफसरों को पता है लेकिन कार्रवाई नहीं की, वाराणसी से एमपी बॉर्डर तक फोर लेन सड़क, देहात कोतवाली के करणपुर चौकी क्षेत्र का मामला।


➡प्रतापगढ़- किराना व्यापारी को गोली मारने का मामला, इंटरनेट कॉल से व्यापारी से मांगी गई रंगदारी, 5 लाख नहीं दिए तो हत्या कर देने की धमकी, परिवार के अपहरण की भी धमकी दी गई है, आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का माला।


➡कानपुर- पत्नी की मौत के बाद पति ने उठाया कदम, बच्चे को फांसी लगाकर उतारा मौत के घाट, बच्चे की हत्या के बाद खुद फांसी लगा ली, कुछ महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत, हरबंसमोहाल थाना क्षेत्र का मामला।


➡गोंडा- भरभरा कर गिरी छज्जे की दीवार, दीवार के नीचे दबकर 3 बच्चियां घायल, 2 बच्चियों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, कटरा बाजार के हलधरमऊ का मामला।


➡मुरादाबाद- पुलिस,स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले का मामला, नागफनी इलाके में पुलिस फोर्स तैनात हुई, 21 नामजद और 200 अज्ञात पर केस दर्ज, 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


➡कन्नौज- दिल्ली से लौटे 27 मजदूर घर भेजे गए, बलिया के 27 लोगों को घर भेजा गया, जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, छिबरामऊ के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन थे।


➡बुलंदशहर- DM ने बनवाया 500 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड, बुलंदशहर में कुल 12 लोग कोरोना से संक्रमित, जिन्हें कोरोना लक्षण वो खुद सामने आएं-डीएम, कोरोना पीड़ित एक डॉक्टर की हो चुकी है मौत।


➡उन्नाव में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, सरस्वती मेडिकल कॉलेज में युवक भर्ती, सदर कोतवाली के किला चौकी का निवासी, हसनगंज कोतवाली के मोहान क्षेत्र का मामला।


➡आगरा- सब्जी मंडी में लापरवाह लोगों की भीड़ जमा, सुबह से ही लग जाती है सब्जी मंडी में भीड़, खेरागढ़ कस्बा राजस्थान से सटा हुआ है, बॉर्डर पर सख्ती ना होने से लोग यहां आ रहे।


➡कानपुर- घर के बाहर घूम रहे लोगों से सख्ती, लॉकडाउन में बाहर घूमने पर सख्ती, बाइक सवार युवकों को पुलिस ने पीटा, स्वरूप नगर पुलिस का आर्यनगर में अभियान।


➡गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या 15, इंदिरापुरम ज्ञानखंड को सील किया गया, मैक्स अस्पताल के डॉक्टर को भी कोरोना, नोएडा लैब से नहीं आ पा रही जांच रिपोर्ट, शासन स्तर से किया जा रहा है संपर्क।


➡हाथरस- फर्जी एसडीएम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आटा चक्की पर अवैध वसूली के लिए गया था, कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र का मामला।


➡मथुरा- घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को गोली मारी, गंभीर हालत में पत्नी आगरा के लिए रेफर, बलदेव इलाके के जुगसना गांव का मामला।


➡मेरठ- किठौर में सोशल डिस्टेंसिग का मजाक, राशन की दुकानों पर बेतहाशा भीड़, बिना लाइन राशन लेने की मची होड़, किठौर के शाहजहांपुर की घटना।


➡गाजियाबाद में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन, राशन की दुकानों पर सैकड़ों लोगों भी भीड़ जमा, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा जा रहा है ख्याल, कविनगर के जागृति विहार में हो रहा उल्लंघन।


➡ललितपुर- अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान, 850 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, 7 हजार किलो लहन नष्ट किया गया, मौके से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡बुलंदशहर- सिगरेट के विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर घायल युवक अस्पताल में भर्ती हुआ, रात में विवाद हुआ सुबह गोली मार दी, खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी का मामला। 


➡सीतापुर- 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, एक पुलिसकर्मी समेत 57 लोगों का टेस्ट, जमातियों के संपर्क में आए थे 57 लोग, सीतापुर में अभी तक 14 लोगों को कोरोना, सीएमओ आलोक वर्मा ने पुष्टि की।


➡लखीमपुर जिले के लिए राहत की खबर, 3 लोगों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, धौरहरा के दारोगा की रिपोर्ट भी निगेटिव, सीजफायर कंपनी के कर्मचारी की रिपोर्ट निगेटिव।


➡मुरादाबाद- पुलिस पर कल जानलेवा हमले का मामला, ड्रोन कैमरे से आरोपियों की तलाश हो रही, 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, ड्रोन से पुलिस चिन्हित कर रही है।


➡सहारनपुर- कोटेदार गरीबों में बांट रहा राशन सामग्री, बिना मास्क लगाए लोग राशन ले रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा, सदर बाजार के पेपर मिल रोड का मामला।


➡पीलीभीत- बारात लेकर जा रहा दूल्हा गिरफ्तार, दूल्हे सहित 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, शाहजहांपुर के निगोही जा रही थी बारात, कोतवाली बीसलपुर इलाके का पूरा मामला।


➡अलीगढ़- AMU कैंटीन में खाना खाने के दौरान फायरिंग, छात्र समेत 2 को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, सर सैयद हॉल के पास कैंटीन में देर रात विवाद।


➡लखीमपुर- ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई की, चोर के पास से तमंचा बरामद किया गया, धौरहरा थाना क्षेत्र के रमवापुर का मामला।


➡महराजगंज- मास्क न लगाने पर 6 लोगों पर केस दर्ज, बिना मास्क लगाए निकले तो कार्रवाई होगी, पुलिस सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है।