एक तरफ गेहूं की फसल तैयार खड़ी है और दूसरी तरफ फसलों की कटाई के लिए उनके पास औजारों की कमी है
शामली : गेहूं की फ़सल के कटाई का समय नजदीक आ गया है और किसानों के पास औजारों की कमी के चलते उनके चेहरों पर उदासी है उसी उदासी को लेकर आज किसानों ने अपनी मांग सरकार के सामने रखने का विचार किया है फसलों की कटाई के लिए औजारो के अभाव को देखते हुए किसानो ने लोहार की दुकान को लांक डाउन के चलते इतनी छूट देने की माँग की जिससे किसान अपने औजार दुरुस्त करा सकें जी हां आप को बताते चलें लोहार की दुकान बन्द होने से किसान कृषि से सम्बन्धित यंत्रो को लेकर परेशान हैं वह प्रदेश सरकार से मांग करते है कि लोहार की दुकानों छूट दी जाए जिससे कि वह अपनी फ़सल काटने की दराती व गंडासा आदि की धार को तेज करा सकें और फसलों को आसानी से काट सके क्योंकि जब तक किसान के औजार सही तरीके से काम नहीं करेंगे तब तक किसान अपनी फसल का सही से कटान नहीं कर पाएंगा इसलिए किसानों ने सरकार से निवेदन किया है कि वे लोहार को छूट दे जिससे कि किसान भाई अपने औजारों को दुरुस्त करा सके यू तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को लॉकडाउन में छूट दी हुई है योगी सरकार के आदेशानुसार रबी फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन हरवेस्टर समेत दूसरे उपकरणों को लॉक डाउन से छूट दी हुई हैं इसके साथ ही उर्वरक की दुकानें खुली रहने के आदेश हैं सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मौजूदा समय में मूंग, मक्का, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, हरा चारा, सब्जी की बुवाई के साथ-साथ रबी फसलों की कटाई का समय शुरू हो गया है ऐसे में कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन हरवेस्टर और मजदूरों को लॉकडाउन से छूट दी गई है किसानों को और राहत देते हुए योगी सरकार ने उर्वर, बीज और कृषि रक्षा रसायनों के बिक्री केन्द्र को खोलना और उनके निर्माण-आपूर्ति को चालू रखने का फैसला किया है इसके साथ ही बीज विधायन संयंत्रों को संचालित करने वाले मजदूरों को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है।