मुरादाबाद जेल में कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से मचा हड़कंप

 मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण फैलने से मचा हड़कंप, जिला जेल में बन्द कैदी पाया गया पॉजिटिव,


पिछले दिनों मेडिकल टीम पर हुए हमले के चार आरोपी भी पाए गए पॉजिटिव


अस्थाई जेल में चारों आरोपियों को किया गया है क्वारंटाइन,


पुलिस ने हमले के आरोप में चारों को किया था गिरफ्तार,


नागफनी क्षेत्र में हुआ था मेडिकल टीम पर हमला,


जिला जेल अस्पताल से भेजे गए थे पांचों सैम्पल,


हरथला कालोनी में रहने वाली महिला भी पॉजिटिव, 


हॉटस्पॉट के बाहर पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन चिंतित।