बुलन्दशहर : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने जहां समूचे विश्व को घरों में नजर बन्द होने को मजबूर कर दिया है ऐसे समय में डॉक्टर सफाई कर्मी तथा पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन के परवाह किए बिना रात दिन लगे हुए हैं कोरोना से बचाव हेतु सैनिटेशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसके लिए सफाई कर्मी निरंतर स्वयं के संक्रमण के खतरे को भी दरकिनार करते हुए रात दिन लगे हुए हैं ऐसे महान सेवकों का आभार व्यक्त करने हेतु रामकृष्ण शीला देवी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में बुलंदशहर के वार्ड संख्या 24 के सफाई कर्मी सुरजीत सिंह तथा गौरव कुमार को सम्मानित किया गया संस्था के सचिव श्रीमती प्रियंका रोहिला तथा मीडिया प्रभारी यशोदा सिंह के द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया मुख्य मार्गदर्शक सुनील कुमार सक्सेना तथा उपाध्यक्ष रामकिशन सिंह के द्वारा दोनों सफाई कर्मियों को मास्क साबुन तथा सैनिटाइजर प्रदान किया गया संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रोहिला ने उनको अभिनंदन पत्र प्रदान किया उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय सफाई कर्मी एक योद्धा के भांति निरंतर सतत् एवं अथक प्रयास करते हुए स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखकर महती भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों में रहकर तथा सोशल डिस्टेंस को अपनाकर कोरोना को हराने में मदद करने की अपील की मुख्य मार्गदर्शक सुनील कुमार सक्सेना ने शहर में अच्छे स्वच्छता व्यवस्था हेतु सफाई नायक राकेश कुमार तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बुलन्दशहर निहाल सिंह को भी बधाई दी प्रचार मंत्री तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक के अमूल्य जीवन की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्ध है अत : हमें भी सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए मीडिया प्रभारी यशोदा सिंह ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता अपनाकर तथा सरकारी निर्देशों का पालन कर इस बीमारी को भगाने में सक्रिय योगदान देना चाहिए सचिव प्रियंका रोहिला, ने लाॅकडाऊन में जनता से पुलिस व प्रशासन का सहयोग व समर्थन करने की अपील की इस अवसर पर रामकिशन सिंह, सर्वेश, प्रियंका रोहिला, गुड्डी, अनिता, देवेंद्र, प्रमोद कुमारी, देव ठाकुर, यथार्थ, यति, उद्वर्ग, रिशिपाल गुप्ता आदि वार्ड वासी उपस्थित रहे।
सफाई कर्मी हैं स्वच्छता के भगवान "डॉ मनमोहन