मई दिवस पर श्रमिकों की योजनाओं की हुई समीक्षा,
"कानपुर और आगरा में डेडिकेटेड टीम भेजने का निर्देश,
"राजस्थान और उत्तराखंड से भी श्रमिकों और अन्य लोगों की वापसी शुरू होगी,
"मध्यप्रदेश से 155 बसों के द्वारा 5259 श्रमिकों की हुई वापसी,
"प्रदेश में अबतक 2281 केस, कोरोना से 41 लोगों की मौत,
"प्रदेश के 63 जनपद कोरोना से प्रभावित,
"कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने लोकभवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
लखनऊ : 01 मई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों की चिंता करते हुए शासन स्तर की श्रमिकों के लाभ की चल रही योजनाओं की शुक्रवार को विशेष समीक्षा की। श्रमिक दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने बाहरी राज्यों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की वापसी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने प्रदेश के श्रमिक तथा कामगारों को श्रमिक दिवस पर आर्थिक सहायता का तोहफा भी दिया। कोविड—19 के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक परेशानी में जूझ रहे श्रमिकों को इस सहायता से बड़ी राहत मिली है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम श्रम मेव जयते को नमन करते हैं।
उक्त जानकारी शुक्रवार को यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को दी। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में लॉकडाउन के स्थिति की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाहरी राज्यों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के श्रमिकों व कामगारों की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। सीएम योगी के दिशा निर्देशन में पहले भी दिल्ली से 4 लाख और हरियाणा से 12 हजार श्रमिक व कामगारों को वापस लाया जा सका है। उन्होंने बताया कि शु्क्रवार तक मध्यप्रदेश से भी 155 बसों से 5259 श्रमिकों को वापस लाने का काम हुआ। यही नहीं उत्तर प्रदेश से भी 50 बसों के द्वारा 1341 लोगों को मध्य प्रदेश भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान से 6500 और उत्तराखंड से 1500 लोगों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी द्वारा दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वहां रहने वाले उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के बारे में विवरण मांगा है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के दौरान कानपुर और आगरा में अतिरिक्त प्रशानिक व्यवस्था के साथ डेडिकेट टीम भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को भी भेजने का निर्देश दिया गया है। नोडल अधिकारियों को फोन पर उपलब्ध रहने का सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिया है। बाहर से आने वाले श्रमिकों के कौशल की जानकारी लेकर स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का भी निर्देश सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों तथा दिहाड़ी मजदूरों को अंत्योदय मनरेगा श्रमिकों को निशुल्क राशन वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को 1 मई से पुन: खाद्यान्न वितरण प्रारंभ हुआ है। अबतक 18 करोड़ श्रमिकों और जरूरतमंदों के लिए राशन उपलब्ध कराया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में श्रमिकों और कामगारों को हर संभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 30 लाख श्रमिकों को करीब 300 करोड़ के भरण पोषण भत्ते का उपहार दिया गया। सीएम की तरफ से हर श्रमिक के खाते में एक हजार रूपये का भरण पोषण भत्ता प्रदान किया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि यूपी सरकार अब तक श्रमिकों के खाते में 297.07 करोड़ रुपए भेज चुकी है। जिसमें 16 लाख 33 हजार श्रमिकों को करीब 173 करोड़, नगरीय क्षेत्र के 7 लाख 77 हजार श्रमिकों को 77.7 करोड़ और 5 लाख 60 हजार ग्रामीण व निराश्रित लोगों को 66 करोड़ का भुगतान किया गया है।
"प्रदेश में अबतक 2281 केस, 41 लोगों की कोरोना से मौत: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य,
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2281 केस सामने आए हैं। जिनमें 1685 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2281 में से 555 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 41 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 63 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोरोना के 3740 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4177 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब प्रतिदिन 3 से 6 प्रतिशत ही कोरोना संक्रमण का ग्रोथ रेट रह गया है। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना से मुत्यू दर भी प्रति 10 लाख की जनसंख्या के हिसाब से अन्य प्रदेशों के अपेक्षा बहुत कम है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 1649 सैंपलों को मिलाकर 349 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया। जिसमें 8 पूल सैंपल पॉजिटीव मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अबतक 550 अस्पतालों को आपातकालीन सेवा के लिए स्वीकृति दे दी गई है। अतिशीघ्र इस सूची को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 1791 लोगों को रखा गया है वहीं क्वारंटीन में 11782 लोग हैं। प्रदेश में वर्तमान में 18 हजार से अधिक आइसोलेशन और 22 हजार से अधिक क्वारंटीन बेड उपलब्ध हैं।